राजीव यादव नशामुक्ति जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक चुने गए : – सुशील खन्ना.
“एक शाम अमर शहीदों के नाम” इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर मिश्रा उपस्थिती मे संपन्न
दिल्ली/ संवाद दाता/नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवम लोक सेवादार संस्था द्वारा सुरभि म्यूजिक स्टूडियो नांगलोई मैट्रो स्टेेशन के सामने एक शाम अमर शहीदों के नाम का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर मिश्रा जी ने की और संचालन नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संस्थापक सुशील खन्ना और सुरभि म्यूजिक स्टूडियो के चेयरमैन राजीव तनेजा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में तिरूपति बाला जी से आए बाबा गोविन्द रामानुजाचार्य, माननीय राजेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकृति भक्त फाऊंडेशन , माननीय मुकेश भोगल, सम्पादक समाचार निर्देश, माननीय राहुल खन्ना, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र महासंघ, माननीय राजीव यादव अध्यक्ष स्वराज इण्डिया ग्रामीण क्षेत्र दिल्ली प्रदेश, माननीय नवीन शर्मा कांग्रेसी नेता, प्रधान मंसा राम पार्क नई दिल्ली, माननीय सचिन सूद, माननीय अशोक टांक जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर एकता क्रांति कल्याणकारी संगठन, श्री मति शैल पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष समर्पण संस्था,श्री मति भारती जुझारू महिला, हम सब एक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार, माननीय राजीव रोहिल्ला, माननीय करन सिंह,माननीय संजीव चौहान, माननीय महावीर सिंह, माननीय आसिफ खान, माननीय रमेश चन्द्र द्विवेदी, कवि राकेश गम्भीर,
माननीय आदित्य नाथ पाण्डेय, डा0 जीत सिंह यादव मुंडका,माननीय संजय कुमार, माननीय अनूप कुमार, माननीय कपिल कुमार, माननीय बिजिन्द सिंह इत्यादि ने सर्व सम्मति से राजीव यादव को राष्ट्रीय संयोजक चुना।