इंडिया कि जेलों में निर्दोष कैदियों की मदद जारी रहेगी  -: अध्यक्ष डॉ. एम आर अंसारी.

0
105

इंडिया कि जेलों में निर्दोष कैदियों की मदद जारी रहेगी ..  विश्वमानवाधिकार परिषद की बैठक में राष्ट्रीय -: अध्यक्ष डॉ. एम आर अंसारी.

हमेशा निर्दोष लोगों की मदद करता रहा है चाहे वह समाज के बीच में रहने वाले लोग हों या फिर जेलों में बंद निर्दोष लोग !..

लखनऊ/ प्रतिनिधी/पूर्व की तरह जेलों में निर्दोष कैदियों की मदद जारी रहेगी विश्व मानवाधिकार परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एमआर अंसारी ने कहा कि विश्व मानवधिकार परिषद महिला उत्पीड़न दहेज, दहेज हत्या संप्रदायिक हिंसा कैदियों का उत्पीड़न गैर कानूनी कार्यों के खिलाफ लड़ता आया है और लड़ता रहेगा

विश्व मानवाधिकार परिवार हमेशा निर्दोष लोगों की मदद करता रहा है चाहे वह समाज के बीच में रहने वाले लोग हों या फिर जेलों में बंद निर्दोष लोग

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक ने कहा कि आज कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कराते हैं और अधिकतर मुकदमे आपसी रंजिश को लेकर होते हैं घटना कुछ और होती है दिखाई कुछ और जाती है बताई कुछ और जाती है और इस आपसी रंजिश के चलते हज़ारो परिवारों की जिंदगी तहस-नहस होकर रह गई और लाखों निर्दोष लोग सलाखों के पीछे हैं उन्होंने कहा कि आपसी दुश्मनी या आपसी रंजिश के चलते किसी के ऊपर फर्जी मुकदमा ना लिखवाया जाए

और ना ही किसी निर्दोष को जेल भेजा जाए
विश्व मानवाधिकार परिषद देश के हजारों निर्दोष लोगों के मुकदमे निशुल्क लड़ने का काम कर रहा है और हम अपनी हैसियत अनुसार और भी पीड़ित लोगों के मुकदमा लड़ने का काम करेंगे
हम हर साल उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में जेलों में बंद निर्दोष कैदियों की मदद कपड़े कंबल जूते चप्पल साबुन आदि से मदद करते चले आये हैं और इस साल भी विश्व मानवधिकार परिषद की तरफ से मदद का सिलसिला जारी रहेगा

राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी ने कहा के जिंदगी में सब कुछ करना मगर किसी गरीब लाचार मजबूर इंसान पर सितम मत करना वरना उसकी एक आह जिंदगी के तबाह करने के लिए काफी है राष्ट्रीय कोर कमेटी सचिव शेख हमीदुल्लाह मुंबई महाराष्ट्र ने कहा के आज जो लोग जेलों से बाहर हैं और यदि उनके सामने कोई परेशानी है तो वह किसी से भी मदद ले सकते हैं लेकिन जेलों में बंद निर्दोष लोगों की कोई मदद नहीं करता और ना ही वह किसी से वो मदद ले सकते हैं और ना कोई सही तरह उनके लिए सहरी रोज़ा इफ्तारी का बंदोबस्त करता है जबकि हकीकत में सबसे ज्यादा मदद के हक़दार जेलों में बंद निर्दोष लोग हैं।

बैठक में एस के सिराजुल हक राष्ट्रीय महासचिव, एमडी महरूफ,सैय्यद सोहेल,गुलाम गौस खान, तालिब बेग महाराष्ट्र, सुयेब फारुक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, शेख अबू फहीम साहब महाराष्ट्र, मोहम्मद तहसीन सचिव अल्पसंख्यक हाजी सैय्यद लायक प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र, मसूद आलम ,नावेद शेख पुणे,इनाम इकराम पुणे नासिर शेख पुणे डॉक्टर सिराज आरजू,एडवोकेट साजिद मराठावाडा,हाजी सेख इलियास मराठावाडा,आदि उपस्थित पदाधिकारियों ने हर तरह से सहयोग करने के लिए सहमति जताई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here