के एम भाई के नेतृत्व में गांधी संदेश यात्रा कानपुर से काशी तक सम्पूर्ण
कानपूर/सुशील खन्ना(वरिष्ठ संवाददाता)वर्तमान व्यवसायिक दौर में गांधी मूल्यों और विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से युवा गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता के.एम. भाई के नेतृत्व में गांधी संदेश यात्रा कानपुर से काशी तक की गई, जिसका शुभारंभ 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर गांधी प्रतिमा फूल बाग से किया गया
वाहन यात्रा में 6 सदस्य यात्री दल वाराणसी काशी के लिए रवाना हुए यात्रा का नेतृत्व गांधीवादी युवा साथी के.एम.भाई ने किया उनके साथ यात्रा दल में अंकित शर्मा, अजीत कुमार, मोनू सिंह, विशाल, रविंद्र पाल सहित् कई साथी रहे इस यात्रा को वरिष्ठ गांधीवादी श्री जगदंबा भाई गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दीपक मालवीय उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के मंत्री श्री देव कुमार अजीत खोटे लक्ष्मी शंकर यादव भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर के. एम.भाई ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के आलोकतांत्रिक एवं तानाशाही हुकूमत के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया था और अंग्रेजों को भारत से बाहर करने का एक मोमेंटम भी तैयार किया था
आज ही के दिन इस यात्रा दल के युवा साथियों ने संकल्प लिया कि राजघाट स्थित गांधी अध्ययन संस्थान के ऊपर लोकतांत्रिक रूप से दहशतगर्दी पैदा करके गांधी परिसर को खाली करवा लिया गया,महात्मा गांधी उस पवित्र स्थली जहां विनोबा भावे जयप्रकाश नए भारत की रचना का शिक्षण प्रशिक्षण करते थे वह रेलवे के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया उस 9 अगस्त को देशभर से हजारों गांधीवादी कार्यकर्ता राजघाट पर एकत्र होंगे और अपने अहिंसक प्रदर्शन के जरिए जोर जुल्म जबरदस्ती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे ।